मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime : प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे, दोनों हमलावर गिरफ्तार - प्रॉपर्टी विवाद में मिर्च पाउडर स्प्रे

जबलपुर के चरगवां में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो लोगों ने एक बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची का पाउडर छिड़क दिया. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुजुर्ग की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी है. इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है.

Jabalpur Chilli powder sprayed eyes of elderly
प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे किया

By

Published : Feb 28, 2023, 4:51 PM IST

प्रॉपर्टी विवाद में बुजुर्ग की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे किया

जबलपुर/आगर मालवा। जबलपुर के चरगवां इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर स्प्रे अटैक किया गया. प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों का विवाद पिछले कई दिनों से चला रहा था. लेकिन इस विवाद ने ऐसा हिंसक मोड़ लिया कि चरगवां के बिजोरी में रहने वाले राजू जैन ने अपने बेटे यश के साथ मिलकर कमल जैन नाम के बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची का स्प्रे कर दिया, जिससे बुजुर्ग कमल जैन मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े. इस बीच स्थानीय लोगों ने स्प्रे से अटैक करने वाले दोनों लोगों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बुजुर्ग की हालत गंभीर :स्प्रे अटैक के शिकार बुजुर्ग को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी है. स्प्रे के अटैक से बुजुर्ग की आंखों में दिखना बंद हो गया. इस वारदात से बिजोरी इलाके में हड़कंप के हालात बन गए. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और वे इस तरह की वारदात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए स्प्रे अटैक के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी चरगवां थाना विनोद पाठक का कहना है कि दो पक्षों का यह विवाद संपत्ति को लेकर चल रहा है. उसके पहले भी दोनों पक्षों की ओर से चरगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों और पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है.

Must Read : अपराध की ये खबरें भी पढ़ें..

पत्नी की बेरहमी से हत्या :आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के निपानिया जोड़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरीया ने बताया कि रेशमा उम्र 35 साल दो बच्चों और अपने पति नितिन बावरी 42 साल निवासी अमरावती महाराष्ट्र के साथ निपानिया जोड़ स्थित वेयर हाउस के गोडाउन में रहकर मजदूरी करती थी. मंगलवार सुबह दोनों पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद होने पर पति नितिन पिता शंकर बावरी ने पहले तो जमकर पिटाई की और फिर घास काटने के लोहे के दराते से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. नितिन रेशमा का दूसरा पति है और पहले पति को छोड़कर इसके साथ रह रही थी और इससे इसके 2 बच्चे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details