जबलपुर।मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. यह याचिका जबलपुर के आईटी पार्क के निर्माण को चुनौती देती है. जबलपुर के बरगी हिल्स में पहाड़ी और जंगल था. राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन नगर वन के नाम से दर्ज है लेकिन 2006 में जबलपुर कलेक्टर ने इस जमीन को आईटी विभाग को सौंप दिया. आईटी विभाग में इस जमीन पर आईटी पार्क बनाया. इस पार्क में कई बड़ी इमारतें हैं और पहाड़ी को पूरी तरह से समतल करके सड़क बनाई गई हैं.
कई एकड़ में फैला निर्माण :यह निर्माण कार्य कई एकड़ में फैला हुआ है. राज्य सरकार ने आईटी पार्क की योजना को करोड़ों रुपये खर्च करके तैयार किया है. अब इस जमीन पर कोई जंगल नहीं बचा है. इस मामले में जबलपुर के एक समाजसेवी ने 2006 में ही निर्माण कार्य को चुनौती दी थी लेकिन इस याचिका पर आगे सुनवाई नहीं हो पाई. एक बार हाई कोर्ट ने फिर इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग से वे तमाम दस्तावेज तलब किए हैं, जिनके आधार पर नगर वन की जमीन पर आईटी पार्क बनाया गया है .