जबलपुर।दूध के दामों में पिछले 5 महीनों में 10 से 15% का इजाफा हो चुका है. ब्रांडेड दूध के दाम की तो बकायदा घोषणा की जाती है लेकिन जबलपुर डेयरी संचालकों की मनमानी हर महीने देखने को मिल रही है. जबलपुर में डेयरी संचालक चुपचाप दूध के दाम बढ़ा देते हैं और लोगों को कानो कान खबर भी नहीं होती है. जब लोग डेयरी में दूध लेने पहुंचते हैं, तब उन्हें मालूम चलता है कि आज दूध के दाम बढ़ गए हैं.
जिले में रोजाना 2 लाख लीटर दूध का उत्पादन :हैरानी की बात यह है कि दूध उत्पादन के मामले में जबलपुर प्रदेश में अव्वल माना जाता है. यहां हर रोज तकरीबन 2 लाख लीटर से अधिक दूध उत्पादन हो रहा है. स्थानीय खपत भी करीब डेढ़ लाख लीटर के करीब है. इसके बावजूद शहर को सबसे महंगा दूध खरीदना पड़ रहा है. इस मामले पर डेयरी संचालक कुछ भी कहने से बच रहे हैं.