मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Bulldozer Action: जबलपुर के सटोरिए दिलीप खत्री की 3 करोड़ की इमारत पर चला बुलडोजर

जबलपुर के गोरखपुर इलाके में सटोरिए दिलीप खत्री की तीन करोड़ की इमारत को गिराने की कार्रवाई गुरुवार को हुई.आईपीएल के अलावा अन्य सट्टे के कई मामलों में दिलीप खत्री फरार चल रहा है. दिलीप खत्री का संबंध दुबई से आईपीएल सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल से भी है.

जबलपुर के सटोरिए दिलीप खत्री की इमारत पर चला बुलडोजर
जबलपुर के सटोरिए दिलीप खत्री की इमारत पर चला बुलडोजर

By

Published : Jun 1, 2023, 1:26 PM IST

जबलपुर के सटोरिए दिलीप खत्री की इमारत पर चला बुलडोजर

जबलपुर।शहर में एक बार फिर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस ने बुलडोजर चलवाया. गोरखपुर थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस ने जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर शहर के कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की. आईपीएल सहित अन्य सट्टे के काले कारोबार में दिलीप खत्री जबलपुर का जाना माना बदमाश है. वह लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त है. वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इसी हफ्ते 4 केस दर्ज :जबलपुर में एक हफ्ते पहले ही आईपीएल सट्टे के 4 मामलों में शहर के अलग-अलग थानों में दिलीप खत्री के खिलाफ मामले दर्ज की गई थी. इसके पहले भी दिलीप खत्री एक दर्जन से ज्यादा सट्टे के मामलों में फरार चल रहा है. दिलीप खत्री का संबंध दुबई से आईपीएल सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल से भी बताया गया है.पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही है लेकिन जब वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, तब उसकी संपत्ति को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ढाई सौ बदमाशों की प्रॉपर्टी निशाने पर :गोरखपुर में जिस इमारत को गिराया गया, उसकी कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस इमारत के निर्माण में कई अनियमितताएं बरती गई थीं. इसी वजह से इस इमारत को तोड़ा जा रहा है. जबलपुर पुलिस ने शहर के ढाई सौ बदमाशों को चिह्नित किया है, जिनके मकान- दुकान और प्रतिष्ठानों को नष्ट किया जाएगा. जबलपुर पुलिस ने इसके पहले अब तक लगभग 6 बदमाशों के मकान और प्रतिष्ठान इसी तरह से तोड़ दिए हैं. संपत्ति नष्ट होने का डर अपराधियों के दिमाग में धीरे-धीरे घर करता जा रहा है. इस मामले में सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर का कहना है कि कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details