जबलपुर।शहर में एक बार फिर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस ने बुलडोजर चलवाया. गोरखपुर थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस ने जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर शहर के कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की. आईपीएल सहित अन्य सट्टे के काले कारोबार में दिलीप खत्री जबलपुर का जाना माना बदमाश है. वह लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त है. वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
इसी हफ्ते 4 केस दर्ज :जबलपुर में एक हफ्ते पहले ही आईपीएल सट्टे के 4 मामलों में शहर के अलग-अलग थानों में दिलीप खत्री के खिलाफ मामले दर्ज की गई थी. इसके पहले भी दिलीप खत्री एक दर्जन से ज्यादा सट्टे के मामलों में फरार चल रहा है. दिलीप खत्री का संबंध दुबई से आईपीएल सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल से भी बताया गया है.पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही है लेकिन जब वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, तब उसकी संपत्ति को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई.