जबलपुर।शहर के रहने वाले पेंटिंग आर्टिस्ट भाइयों ने देश में हो रहे जी-20 समिट को हर देशवासी के लिए गर्व का विषय करार देते हुए अपनी उंगलियों की कलाकारी से जी-20 समिट का पोस्टर तैयार किया है. करीब 6 घंटों की मेहनत से दोनों भाइयों ने एक्रेलिक रंगों के जरिए कैनवास पर जी-20 समिट के ब्रांड लोगों के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जी-20 समिट के मेजबान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीरें बनाई है. इसके अलावा वसुदेव कुटुंबकम का जो नारा देश की राजधानी दिल्ली से पूरी दुनिया को दिया जा रहा है, उसका संदेश भी जबलपुर के कलाकार भाइयों ने अपने पोस्टर पर अंकित किया है.
जबलपुर के रहने वाले फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट सिंटू मौर्य और उनके भाई दुर्गेश मौर्य इसके पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के पेंटिंग फिंगर पेंटिंग और शैडो आर्ट के जरिए तैयार कर चुके हैं. अभी देश को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला तो दोनों कलाकार भाई भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने तैयार किया जी-20 समिट का पोस्टर और उसमें बनाई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें.