मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Unique Painting of G20: फिंगर पेंटिंग में जी-20 समिट की झलक, जबलपुर के दो भाइयों ने मिलकर 6 घंटे में बनाई अनोखी तस्वीर - फिंगर पेंटिंग जी20

देश में हो रहे ऐतिहासिक जी20 समिट को लेकर जहां पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है तो वही देशवासी इस पर अपने-अपने तरीकों से खुशी का इजहार भी कर रहे हैं. फिलहाल जबलपुर के दो भाइयों ने फिंगर पेंटिंग से जी-20 समिट की झलक को दिखाया है.

picture of G20 by finger painting
फिंगर पेंटिंग से बनाई जी20 की तस्वीर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 6:16 PM IST

फिंगर पेंटिंग में जी-20 समिट की झलक

जबलपुर।शहर के रहने वाले पेंटिंग आर्टिस्ट भाइयों ने देश में हो रहे जी-20 समिट को हर देशवासी के लिए गर्व का विषय करार देते हुए अपनी उंगलियों की कलाकारी से जी-20 समिट का पोस्टर तैयार किया है. करीब 6 घंटों की मेहनत से दोनों भाइयों ने एक्रेलिक रंगों के जरिए कैनवास पर जी-20 समिट के ब्रांड लोगों के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जी-20 समिट के मेजबान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीरें बनाई है. इसके अलावा वसुदेव कुटुंबकम का जो नारा देश की राजधानी दिल्ली से पूरी दुनिया को दिया जा रहा है, उसका संदेश भी जबलपुर के कलाकार भाइयों ने अपने पोस्टर पर अंकित किया है.

जबलपुर के रहने वाले फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट सिंटू मौर्य और उनके भाई दुर्गेश मौर्य इसके पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के पेंटिंग फिंगर पेंटिंग और शैडो आर्ट के जरिए तैयार कर चुके हैं. अभी देश को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला तो दोनों कलाकार भाई भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने तैयार किया जी-20 समिट का पोस्टर और उसमें बनाई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें.

Must Read:

देश में जी-20 का होना सौभाग्य और गौरव की बात:जबलपुर के रहने वाले फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट भाइयों का कहना है कि "देश में जी-20 देशों का सम्मेलन का होना हर देशवासी के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है, इसी खुशी का इजहार करने के लिए उन्होंने अपने हाथों की उंगलियों की कलाकारी से जी-20 समिट का पोस्टर और दो ताकतवर देशों के राष्ट्र प्रमुखों की तस्वीरें तैयार की है."

Last Updated : Sep 10, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details