मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले पुलिस कर्मी का शव जंगल में मिला - महिला की हालत गंभीर

घरेलू कलह में अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले जबलपुर में तैनात कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का शव जंगल में मिला है. वहीं, पत्नी अस्पताल में गंभीर हालत में है. शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

Jabalpur Crime News
पुलिस कर्मी का शव जंगल में मिला

By

Published : Mar 22, 2023, 11:24 AM IST

जबलपुर।नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना अंतर्गत बरहटा गांव में रहने बाले सुरेश कुमार चौधरी जबलपुर में पुलिस के डीएसबी आफिस में पदस्थ थे. जिनको आरक्षक से पदोन्नत कर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया था. उन्हें बरगी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह 17 मार्च को अपने घर नरसिंहपुर जिले के बरहटा गांव के लिए निकले. लेकिन सुरेश चौधरी का बरहटा से लगे सोन घाट के जंगलों में शव मिला. इससे पहले सुरेश ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया था.

शव 2 से 3 दिन पुराना :शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस को सर्चिंग के दौरान मृतक के कपड़ों में आई कार्ड एवं शव के कुछ दूरी पर सुरेश की सरकारी बाइक भी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहपुर जिला मुख्यालय भेज दिया. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. मुंगवानी थाना प्रभारी आशीष बोपचे के मुताबिक मृतक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार चौधरी डीएसबी शाखा में पदस्थ थे. 17 मार्च को जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में अपने निवास स्थल पर सुरेश चौधरी का पत्नी सुमित्रा बाई से पारिवारिक कलह हो गई. तभी आवेश में आकर सुरेश ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर कर आग लगा दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला की हालत गंभीर :घटना को अंजाम देने के बाद कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मौके से फरार हो गया. वहीं, सुरेश की पत्नी सुमित्रा बाई का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. इससे पहले कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ता, उससे पहले उसका शव जंगल में मिला. बहरहाल, दोनों जिले की पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है. पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ करेगी. उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details