जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के आखिरी में होने वाले हैं. लेकिन सियासी दलों से जुड़े नेताओं ने मैदानी जमावट करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. नेताओं को सत्ता हासिल करने का सबसे आसान और कारगर तरीका हिंदुत्व का ही लग रहा है. जबलपुर में सियासी दल और उसके नेता भगवान की भक्ति के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं कैंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक रोहाणी की. रांझी के बड़ा पत्थर इलाके में अशोक रोहाणी ने शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया. इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. उन्होंने हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ईश्वर की आराधना की और लगे हाथ उपस्थित जनसमुदाय से सियासी चर्चा भी कर ली.
पनागर में 25 एकड़ में बनेगा पंडाल :पीले चावल यूं तो परिवार में होने वाले शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों में लोगों को आमंत्रित करने के लिए बांटा जाता है लेकिन पनागर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदू इन दिनों ढोल-ढमाकों के साथ घर-घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं. विधायक सुशील तिवारी इंदू भी देश के मशहूर और चर्चित बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं. पनागर में 25 एकड़ के पंडाल में होने वाली इस कथा और दिव्य दरबार में लोगों को आमंत्रित करने के लिए विधायक इंदु तिवारी हल्दी चावल के साथ लोगों के घर जा रहे हैं और उन्हें कार्यक्रम का आमंत्रण देकर पूरे सम्मान के साथ आयोजन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.