जबलपुर।मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही हैं. इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने महिलाओं को हर महीने पैसे देने की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी की लाडली बहन योजना और कांग्रेस की नारी सम्मान योजना दोनों ही योजनाएं महिलाओं को हर महीने पैसे देने की बात कह रही हैं. लेकिन जब इसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने चुनावी पोस्ट में लिखा तो दोनों ने ही एक ही महिला की फोटो लगाई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों के पोस्टर्स में आपको एक ही मॉडल की फोटो नजर आएगी.
भाजपा को मोदी और राम का सहारा:2023 का चुनाव कुछ मामलों में बहुत अलग है. इस बार सार्वजनिक रूप से वॉल पेंटिंग, होल्डिंग और बैनर बहुत कम नजर आ रहे हैं. जबलपुर के तीन पट्टी चौराहे पर दो पोस्टर देखने को मिले, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होल्डिंग शहर में कई जगहों पर लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर को भी चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर रही है और इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता से वोट मांग रही है.
कांग्रेस ने बनाया महंगाई को मुद्दा:वहीं, कांग्रेस के पोस्टर्स में घरेलू महंगाई को मुद्दा बनाया गया है. इसमें कांग्रेस की ओर से ₹500 में सिलेंडर देने की बात कही जा रही है. 100 यूनिट तक का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ करने का वादा किया गया है और इसके साथ ही नारी सम्मान योजना का जिक्र भी है.