जबलपुर।ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के बारे में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. नितिन लारेंस नामक शख्स ने एक ने विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम जांच करे तो ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह से ज्यादा सुरेश जैकब, रचना, संजय सिंह के घर से घोटालों के अहम दस्तावेज मिल सकते हैं. रायपुर निवासी नितिन लारेंस का कहना है कि इतने बड़े आपराधिक मामलों को पीसी सिंह अकेले अंजाम नहीं दे सकते.
मिशनरी की जमीन की हुई बंदरबांट :लारेंस का कहना है कि पीसी सिंह के साथ बराबर सुरेश जैकब ने अपनी भागीदारी निभाई और दोनों के साठगांठ से ही दान की राशि व मिशनरी की जमीन की बंदरबांट हुई. समाज के कुछ लोगों का कहना है कि जितना पीसी सिंह समाज के लोगों को छलने के लिए जिम्मेदार है, उतना ही सुरेश जैकब भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि इन दोनों ने ही मिलकर मिशनरी जमीनों को बेचकर समाज की संपत्ति को खोखला किया है. नितिन सिंह का यह भी कहना है कि अगर ईओडब्ल्यू सुरेश जैकब, रचना सिंह, संजय सिंह, पिंटू तिवारी, जोशुआ रतन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है तो पीसी सिंह के घर से मिले गबन की राशि की तुलना में कहीं अधिक की अवैध संपत्तियों का खुलासा हो सकता है.