जबलपुर। भ्रष्टाचार की काली कमाई से महल खड़ा करने और अकूत संपत्ति जुटाने बाले द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व बिशप पद से हटाए गए पीसी सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू द्वारा साढ़े 4 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई है. इस चार्टशीट में पीसी सिंह के कारनामों के दस्तावेजों की लंबी फेहरिस्त शामिल हैं, ईओडब्ल्यू के अनुसार चार्जशीट में किसी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए पूरी रिपोर्ट ईओडब्ल्यू मुख्यालय भेजी गई है, अब मुख्यालय में चार्जशीट की जांच-पड़ताल किए जाने के बाद चालान पेश किया जाएगा.
इसलिए तैयार की गई चार्टशीट:सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में शैक्षणिक संस्थाओं को करोड़ों की चपत लगाने व डायोसिस की सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने के दस्तावेजों के अलावा पीसी सिंह के करीबी, राजदारों व संस्थाओं से जुड़े अन्य लोगों के बयानों को शामिल किया गया है. इसके अलावा पूरे मामले में पीसी सिंह (Bishop PC Singh Case) के साथ कितने लोगों को आरोपी बनाया गया है और कौन-कौन पीसी सिंह की करतूतों में भागीदार था, इसका पूरा ब्यौरा संलग्न किया गया है, जिससे पीसी सिंह व अन्य के खिलाफ लगाए गये आरोपों को सिद्ध किया जा सके.