मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Bishop Update करोड़ों रुपए की जालसाजी के आरोपों से घिरे बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका खारिज

By

Published : Sep 15, 2022, 7:50 PM IST

बिशप के रूप में शैक्षणिक संस्थाओं की राशि के दुरुपयोग तथा मिशन की संपत्ति का फर्जीवाडा करने वाले पीसी सिंह की जमानत याचिका विशेष सत्र न्यायालय ने खारिज कर दी है. अब बिशप पीसी सिंह शुक्रवार तक ईओडब्ल्यू की रिमांड में रहेंगे. रिमांड की अवधि बढाने के लिए ईओडब्ल्यू शुक्रवार को न्यायालय में फिर से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. बता दें कि परिवर्तन निदेशालय ED ने बिशप पीसी सिंह मामले में केस दर्ज करते हुए ईओडब्ल्यू से संबंधित दस्तावेज और एफआईआर भी तलब की है. बताया जा रहा है कि ईडी अब बिशप पीसी सिंह को मिलने वाले तमाम फंड की भी जांच करेगा. Jabalpur bishop Updates, Bishop bail plea reject, priceless land church bought, Bishop underworld Connection, Bishop PC Singh, ED for documents EOW, Jabalpur Bishop remand

बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका खारिज
Jabalpur Bishop Update

जबलपुर। ईओडब्ल्यू की जांच में घिरे बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. रिमांड पर चल रहे बिशप पीसी सिंह पूछताछ में नित नए खुलासे कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिशप पीसी सिंह के कार्यालय तथा घर में दबिश के दौरान 80 लाख का सोना, 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 48 बैंक खाते, 18352 यूएस डॉलर, 118 पांउड, 9 लग्जरी गाडिय़ां, 17 संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. ईओडब्लयू की पूछताछ में 10 एफडी सहित 174 बैंक खातों की जानकारी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने मिशन कम्पाउण्ड स्थित बेशकीमती जमीन खुद के नाम आधे दामों में खरीदी है. बिशप रहते हुए उन्होंने जमीन बेची और क्रेता के तौर पर स्वयं खरीद ली. बिशप पीसी सिंह उर्फ प्रेमचंद सिंह के खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में 99 मामले दर्ज हैं. इनमें सबसे ज्यादा 42 मामले उत्तरप्रदेश में दर्ज हुए हैं.

विभिन्न राज्यों में केस दर्ज :इसके अलावा राजस्थान में 24 प्रकरण, महाराष्ट्र में 11, पंजाब में 6, एमपी में 4, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 3 व झारखंड में 3 प्रकरण दर्ज हैं. ईओडब्ल्यू ने बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर 13 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया था. न्यायालय ने पूछताछ के लिए चार दिन के लिए आरोपी को ईओडब्ल्यू के सौंपा सौंपा था. द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने उन्हें पद से हटा दिया था. बिशप ने जमानत के लिए विशेष सत्र न्यायाधीश के समक्ष आवेदन दायर किया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है.

जबलपुर में करोड़ों का आशियाना बना रहा है :बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर के नेपियर टाउन मे साल 2009 में 5700 स्क्वायर फीट जमीन जिसकी सरकारी कीमत करीब 2 करोड रुपए थी. उसे खुद ही बेचते हुए स्वयं महज 80 लाख रुपए में खरीद लिया. बिशप ने 4000 स्क्वायर फीट जमीन के ठीक बगल में स्थित 1700 स्क्वायर फीट जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ थी, उसे भी 40 लाख रुपए में खरीद ली. इसके अलावा पूछताछ में उसके 174 बैंक खाते के दस्तावेज मिले. जिसमे 128 बैंक खाते परिजन और रिश्तेदारों के नाम दर्ज हैं.

केवल 48 घंटे की पूछताछ में अहम खुलासे : बताया जा रहा है कि महज 48 घंटे की पूछताछ में ही पीसी सिंह से कई अहम खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पीसी सिंह के साथ उसके कई साथी और परिवार वाले भी हैं, जिन्होंने मिशनरी की जमीन बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं. ईसाई धर्मगुरु के पास से EOW को जांच में 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद एवं 18 हजार डॉलर विदेशी मुद्रा सहित 90 लाख रुपये की लक्जरी कार सहित 9 कार, एवं दो किलो सोना मिला है. उसने विजय नगर मे काली कमाई से खुद का स्कूल भी बनाया है. साथ ही आफिस से संस्थाओं के दस्तावेजों के अतिरिक्त कुल 17 सम्पत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. इसके बाद बैंकों से डिटेल निकाली जा रही है.

बच्चों की फीस के पैसे खा मौज करने वाले बिशप पर चला द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का चाबुक, लिया ये एक्शन

ईडी ने ईओडब्लू से दस्तावेज मांगे :सूत्रों के अनुसार परिवर्तन निदेशालय ने बिशप पी.सी सिंह मामले में केस दर्ज करते हुए ईओडब्ल्यू से संबंधित दस्तावेज और एफआईआर भी तलब की है. बताया जा रहा है कि ईडी अब बिशप पीसी सिंह को मिलने वाले तमाम फंड की भी जांच करेगा. ईडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कितने देशों से पीसी सिंह को फंडिंग की गई है और उसका उपयोग कहां- कहां किया गया है. बता दें कि फर्जी दस्तावेजों से संस्था का चेयरमैन बनकर करोड़ों की रकम की हेराफेरी करने वाले ईसाई धर्म गुरु पीसी सिंह के घर पर EOW की टीम ने छापा मारा था. इस दौरान उप निरीक्षक विशाखा तिवारी द्वारा मामले में विवेचना के दौरान प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं गबन की राशि से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाने के लिये न्यायालय से विधिवत सर्च वारंट प्राप्त किया गया.Jabalpur bishop Updates, Bishop bail plea reject, priceless land church bought, Bishop underworld Connection, Bishop PC Singh, ED for documents EOW, Jabalpur Bishop remand

ABOUT THE AUTHOR

...view details