जबलपुर। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक जबलपुर में आयोजित की गई. बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिककरण की जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जबलपुर सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर एयरपोर्ट में नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बनाया जा रहा है.
जबलपुर एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने की तैयारी, राकेश सिंह बोले- जल्द होगा काम शुरू - equipped with modern facilities
जबलपुर में आने वाले दिनों में जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा. इसके लिए किए जा रहे विकास के कार्यों में तेजी भी लाई जा रही है.
जबलपुर एयरपोर्ट में अत्याधुनिक सिस्टम लगाए जाएंगे. इसके साथ ही नया टर्मिनल और रनवे की लंबाई भी बढ़ा दी गई है. जिससे बड़े प्लेन आसानी से उतर सकेंगे और बड़ी एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे सकेगी.
जबलपुर एयरपोर्ट के आधुनिकरण के लिए 422 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं और अब इसके आधुनिकरण का काम जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि नया एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक विमान सेवा डुमना एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए और शुरू की जा रही है. इसके अलावा इंडिंगो एयर लाइन्स भी अपनी एक फ्लाइट शुरू करने वाला है.