जबलपुर। जिला प्रशासन के अधिकारी इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. आलम ये है कि प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अधारताल में सामने आया, जहां एसडीएम सादिक खान पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है.
जबलपुर: SDM के खिलाफ लामबंद हुए वकील, कोर्ट की अवमानना का लगाया आरोप - सर्वोच्च न्यायालय जबलपुर
जबलपुर में एसडीएम सादिक खान के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है, वकीलों ने एसडीएम पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है.
वकीलों का आरोप है कि सादिक खान अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रहें हैं, अधिवक्ता अनीश त्रिवेदी ने कहा कि 'धारा 151 के तहत किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं भेज सकते, तो फिर एसडीएम सादिक खान ने धारा- 151 के तहत मामला दर्ज कर कैसे लोगों को जेल भेज दिया', उन्होंने कहा कि सादिक खान ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है.
वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते रहेंगे, तो ये गलत होगा. साथ ही एसडीएम पर आरोप है कि वो डायवर्जन के हर मामले में खुलेआम रिश्वत मांगते हैं. वकीलों का कहना है कि इस मामले कि पूरी जानकारी कलेक्टर भरत यादव के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वकीलों ने चेतावनी दी है कि 'अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा'.