जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी. जिस पर मुरैना में पदस्थ एसपी और कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए मुख्यालय अटैच किया गया था, वहीं मुरैना की घटना के बाद जबलपुर पुलिस प्रशासन जागा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्रवाई हेतु आदेश दिया गया है.
आदेश के परिपालन में एएसपी शिवेश सिंह बघेल के निर्देशन में सीएसपी बरगी रवि चौहान के नेतृत्व में बरगी संभाग के थाना प्रभारियों और बल के द्वारा थाना बरगी अंतर्गत ग्राम तिखारी में दबिश देते हुए लगभग 350 कुप्पों और प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ पांच हजार लीटर लाहन जिससे लगभग दो हजार लीटर कच्ची बनाई जाती, उसे नष्ट किया गया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.