जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद से जबलपुर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आलम ये है कि महज एक सप्ताह में ही जबलपुर में 150 से ज्यादा मरीज मिले हैं, ऐसे में इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को जिला प्रशासन होम क्वारेंटाइन करने की तैयारी में जुट गया है. जबलपुर संभाग में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए होम क्वारेंटाइन को बेहतर करने के लिए कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने जोर दिया है.
कमिश्नर का कहना है कि वो संदिग्ध व्यक्ति जोकि कोरोना मरीजों के संपर्क में रहता है और आने वाले समय में अगर वो पॉजिटिव हो सकता है तो उन लोगों को होम क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जबलपुर जिले में अभी तक करीब 2500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. अभी तक होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था सफल रही है. यही वजह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. कमिश्नर ने कहा कि वो व्यक्ति जो शहर के बाहर से आ रहे हैं, उन्हें पूर्णत: होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जो मरीज ठीक हो रहे हैं, उन्हें भी 15 दिन होम क्वारेंटाइन होना पड़ता है और उनकी निगरानी भी की जाती है.