मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 मार्च को जबलपुर आएंगे राष्ट्रपति, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 मार्च को मध्यप्रदेश के जबलपुर में आएंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जबलपुर में प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

Ramnath Kovind
रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 3, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 9:58 PM IST

जबलपुर। आगामी 6 मार्च को मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हो रहा है. जिसकी तैयारी में राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन जुटा हुआ है. 6 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ज्युडिशयल एकेडमी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही मां नर्मदा में महाआरती करेंगे और रात्रि विश्राम के बाद 7 मार्च को दमोह जाएंगे.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

तैयारियों में जुटा प्रशासन

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के काफिले में करीब 300 गाड़िया शामिल होगी. आज सभी गाड़ियों को पुलिस अधिकारियों ने चेक किया. एएसपी संजय अग्रवाल की मानें तो राष्ट्रपति के जबलपुर आगमन पर 6 और 7 मार्च को शहर का ट्राफिक भी डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही आमजन को सूचना भी दी जाएगी कि वीवीआईपी आगमन पर किस मार्ग का उपयोग नहीं करना है.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

नेहरू के लिए विशेष विमान से मंगाई जाती थी सिगरेट, सारंग का खुलासा

सीजेआई-राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित कई वीआईपी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर आगमन पर उनकी आगवानी के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया-राज्यपाल-मुख्यमंत्री-चीफ जस्टिस मध्यप्रदेश सहित कई मंत्री जबलपुर में रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अब तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details