जबलपुर।जिले से 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा में 3 साल की मासूम के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन थानों के पुलिस बल एवं क्राइम ब्रांच सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा पुलिसकर्मी की मदद से पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हवाई चप्पल की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई. आरोपी का नाम हल्कू गौण ठाकुर है, जो पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 22 साल है, जो पीड़िता के गांव नटवरा का ही रहने वाला है.
शराब के नशे में की वारदात :पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया था. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सबूत भी मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन घटना के बाद जब पुलिस ने लगातार छानबीन की तो हल्कू ठाकुर पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की. इस दौरान जब हल्कू ठाकुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.