जबलपुर।जबलपुर में 16 साल के खिलाड़ी के साथ हॉस्टल के सीनियर्स ने जमकर मारपीट की. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जबलपुर (साईं) का एक ट्रेनिंग सेंटर है. यह भारत सरकार के खेल मंत्रालय का संस्थान है. इसमें कराटे की ट्रेनिंग दी जाती है. देशभर से खिलाड़ी यहां ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं. राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां तैयार किए जाते हैं. इसमें ट्रेनिंग देने वाले खिलाड़ियों को हॉस्टल की सुविधा दी गई है. यहीं पर अनुभवी प्रशिक्षक उन्हें सिखाते हैं. यहीं पर बैतूल से एक खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने के लिए यहां आया है, जो बीते एक साल से यहां रह रहा है. कल उसके साथ हॉस्टल में ही रहकर कराटे सीखने वाले 4 सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर मारपीट की. इनमें से दो खिलाड़ी सतना के हैं. एक इलाहाबाद और एक खिलाड़ी हरियाणा का है.
जन्मदिन की पार्टी में बेरहमी से पीटा :4 मार्च को पीड़ित खिलाड़ी का जन्मदिन था. सामान्य तौर पर जन्मदिन पर साथी दोस्त मजाक करते हैं लेकिन अचानक से यह मजाक मारपीट में बदल गई. इन चारों खिलाड़ियों ने जूनियर खिलाड़ी को एक लोहे के पट्टे से मारना शुरू कर दिया. पीड़ित छात्र की पीठ पर अभी भी पिटाई के जख्म मौजूद हैं. दरअसल, जिस खिलाड़ी के साथ मारपीट हुई है, वह बहुत ही होनहार है. साईं के अधिकारी बताते हैं कि इस छात्र में भविष्य रोशन करने की क्षमता है. वह दो बार नेशनल लेवल पर खेल चुका है. उसने कराटे में कई गोल्ड मेडल जीते हैं. साईं के अधिकारी और खिलाड़ी के पिता ने बताया कि जिन लड़कों ने बच्चे के साथ मारपीट की है, वे इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से जलते थे. उन्हें लगता है कि यह आगे चलकर नाम कमाएगा, जबकि वे खुद इतना अच्छा खेल प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं.