जबलपुर।शहर के पनागर विधानसभा क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा चल रही है. कथा के दौरान 27 एवं 28 मार्च को दिव्य दरबार लगाया गया था. जहां 28 मार्च को दरबार में लाखों की संख्या में भक्त दरबार में अपनी समस्या लेकर अर्जी लगाने पहुंचे थे. उसी बीच 15 माह की मासूम की अचानक तबीयत खराब हो गई. मासूम को पुलिस वाहन से इलाज के लिए पनागर सीएससी सेंटर ले जाया गया था. जहां से मासूम को विक्टोरिया अस्पताल रैफर किया गया था. चेकअप के दौरान डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में बच्ची की मौत: दरअसल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा बांदा गांव के रहने वाले मनोहर पटेल अपनी पत्नी के साथ 15 माह की बेटी देवांशी पटेल के स्वास्थ्य की अर्जी लगाने के लिए दरबार पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि बेटी के लिए लगाने वाली अर्जी उनकी आखिरी अर्जी होगी. मनोहर पटेल सुबह करीब 10 बजे वहां पहुंचे और पंडाल में बैठकर दरबार लगने का इंतजार कर रहे थे. पंडाल में अत्यधिक गर्मी हो रही थी, तभी मासूम की मां बैठे-बैठे रोने लगी और गोद में लेकर मासूम को हला डुला रही थीं. तभी मनोहर ने देखा कि बेटी में कोई हलचल नहीं हो रही है. यह देख कर वहां मौजूद पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए जो उसे लेकर पनागर स्थित अस्पताल पहुंचे. जहां चेकअप के दौरान डाक्टरों ने उन्हें विक्टोरिया ले जाने की सलाह दी. लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुके थी. मासूम की मौत होने के बाद परिजन उसे अपने घर ढीमरखेड़ा लेकर रवाना हो गए.