जबलपुर।जिले में अचानक से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से हड़कंप मच गया है. शनिवार 15 अप्रैल को 20 संदिग्ध सैंपल वायरोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे, इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके पहले अभी तक 12 के करीब मरीज बीते 1 हफ्ते में सामने आए हैं, लेकिन आज अचानक से यह संख्या बढ़ गई. इसकी वजह से पूरे जिले में घबराहट का माहौल है. फिलहाल जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गई है.
जबलपुर में कोरोना से हड़कंप: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इतना ही नहीं, यह कई मामलों में जानलेवा भी साबित हो रहा है. बीते दिनों जबलपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद कुछ धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजनों में बड़ी तादाद में लोग फिर एक बार साथ आए थे. इसकी वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना जताई गई है.