मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, सक्रिय केस 28 पर पहुंचा - जबलपुर में 10 नए कोरोना मरीज एक्टिव मिले

मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है, इस बीच जबलपुर से 15 अप्रैल शनिवार को जो मामले सामने आए हैं उसे जान आप हैरान रह जाएंगे. शनिवार को जबलपुर में 20 संदिग्ध सैंपल वायरोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे, इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

jabalpur 10 new corona patient found
जबलपुर में 10 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Apr 16, 2023, 8:23 AM IST

जबलपुर।जिले में अचानक से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से हड़कंप मच गया है. शनिवार 15 अप्रैल को 20 संदिग्ध सैंपल वायरोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे, इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके पहले अभी तक 12 के करीब मरीज बीते 1 हफ्ते में सामने आए हैं, लेकिन आज अचानक से यह संख्या बढ़ गई. इसकी वजह से पूरे जिले में घबराहट का माहौल है. फिलहाल जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गई है.

जबलपुर में कोरोना से हड़कंप: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इतना ही नहीं, यह कई मामलों में जानलेवा भी साबित हो रहा है. बीते दिनों जबलपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद कुछ धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजनों में बड़ी तादाद में लोग फिर एक बार साथ आए थे. इसकी वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना जताई गई है.

कोरोना से संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कैसे लोग फैला रहे कोरोना संक्रमण: जबलपुर में इन दिनों कोरोना वायरस गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और न ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक कि अब लोगों के चेहरे से मास्क भी गायब है.त अगर ऐसे हालात में कोरोना ने अपने पैर पसारे तो एक बार फिर जबलपुर संकट में आ जाएगा. सरकारी आंकड़ों में जो संख्या आती है वह हांडी के चावल के समान है, अगर 10 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी एक साथ सामने आई है. मतलब समाज में अभी भी कोरोना वायरस के कई सक्रिय मरीज घूम रहे हैं. यह संख्या मात्र उन लोगों की है जो परेशान हैं और अस्पतालों तक पहुंचे हैं, लेकिन यह वायरस कई लोगों को संक्रमित करने के बाद भी बीमार नहीं करता है और ऐसे ही लोग संक्रमण को ज्यादा तेजी से फैलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details