मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम मुद्दे की फिर से की जाए जांच : वित्त मंत्री - finance minister tarun bhanot

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के वायरल हुए वीडियो के बाद व्यापम घोटाले ने फिर से सुर्खियां बटोर ली है. व्यापम घोटाले में वित्त मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग घोटाले की जांच करवा रहे थे वो खुद भी कहीं ना कहीं दोषी हैं.

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने दी व्यापम मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया

By

Published : Nov 19, 2019, 3:52 PM IST

जबलपुर। शिवराज सरकार में हुआ व्यापम घोटाला एक बार फिर सूबे की सियासत में गरमा गया है. शिवराज सरकार में मंत्री रहे लक्ष्मीकांत शर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिस पर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने प्रतिक्रिया दी है.
वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के वायरल वीडियो से यह बात तो साबित हो गई कि जो लोग व्यापम घोटाले की जांच करवा रहे थे वो खुद भी कहीं ना कहीं दोषी थे, इसलिए व्यापम मुद्दे पर जो जांच हुई है वह अब विश्वसनीय नहीं रही.

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने दी व्यापम मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया


व्यापम मुद्दे के दोषी ज्यादातर मासूम
आगे वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि धीरे-धीरे व्यापम मुद्दे से जुड़ी जानकारियां बाहर आ रही हैं, जो ये साबित करती हैं कि व्यापम मुद्दे में जिन लोगों को दोषी बनाया गया है उनमें ज्यादातर मासूम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और बड़े लोगों को छोड़ दिया गया है.


दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
कांग्रेस इस विषय में राजनीति नहीं करना चाहती लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए वो भी सरकार से मांग करेंगे कि व्यापम मुद्दे की दोबारा से नए सिरे से जांच की जाए. हालांकि जिस तरीके से वायरल वीडियो में कई बड़े लोगों के नाम लिए गए हैं उन पर तरुण भनोट ने कोई टिप्पणी नहीं की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details