जबलपुर।21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर पहुंच गए हैं. उपराष्ट्रपति ने जबलपुर पहुंचकर भेड़ाघाट में धुआंधार प्रपात को देखा और इसके साथ ही जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में हिस्सा लिया. 21 जून को सुबह उपराष्ट्रपति गैरिसन मैदान में होने वाले योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां धनखड़ 45 मिनट तक योग करेंगे. जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ जबलपुर आए हैं. जबलपुर में उनकी अगुवाई मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की.
भारतीय संस्कृति की बढ़ रही स्वीकार्यता: भारत सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल भी उपराष्ट्रपति के साथ भेड़ाघाट गए और ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल हुए. प्रहलाद पटेल का कहना है कि उपराष्ट्रपति ने भारत के मध्य में भूगर्भीय हलचल का केंद्र रहे भेड़ाघाट को बड़े गौर से देखा. प्रहलाद पटेल ने कहा कि उपराष्ट्रपति के आभारी हैं कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मौके पर जबलपुर आए. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की स्वीकार्यता बढ़ रही है इसीलिए पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करेगी.