जबलपुर। शहर के पॉश इलाके नेपियर टाउन में हुई डकैती का एक पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जबलपुर पुलिस को करीब 2 साल बाद इस मामले में सफलता मिली, जांच के दौरान पुलिस ने बांग्लादेश के दो शातिर बदमाशों को खोज निकाला है, जो डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
जबलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, दोनों आरोपी इलियाज और माणिक सरदार को कुन्नूर में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने अपनी एक टीम रवाना कर प्रोडक्शन वारंट में दोनों आरोपियों को लाने के प्रयास शुरू कर दिया है.
अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े नेपियर टाउन डकैती के तार दोनों आरोपियों ने 7 मई 2018 को जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था, जहां परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात डकैतों ने लूट लिए थे.
रेलवे स्टेशन के पास वाले इलाकों को बनाते थे निशाना
जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि, ये डकैत रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों को ही टारगेट बनाते हैं और डकैती की वारदात को अंजाम देकर वापस बांग्लादेश निकल जाते हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ना केवल जबलपुर, बल्कि कटनी में ही इनके द्वारा एक और वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर दिख रही है.
वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे बांग्लादेश
एसपी ने बताया कि बांग्लादेशी डकैत भारत के तमाम मेट्रो शहरों में कूच करते हैं और अपराध कारित कर रफूचक्कर हो जाते हैं. खास बात यह है कि इस गैंग का हर बड़े शहर में लोकल कनेक्शन भी रहता है. वहीं इस गैंग के लोकल कनेक्शन का जबलपुर पुलिस जल्द ही भंडाफोड़ कर सकती है.