मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए निर्देश, 125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखों पर प्रतिबंध - jabalpur news

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली पर प्रदूषण रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं. पीसीबी का कहना है कि 125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखे बेचने पर कार्रवाई की जाएगी.

125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखों पर प्रतिबंध

By

Published : Oct 23, 2019, 4:41 PM IST

जबलपुर। प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दीपावली को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पीसीबी ने 125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करने के निर्देश जारी किए हैं.पीसीबी का कहना है कि 125 डेसिबल से अधिक तीव्रता वाले पटाखे प्रदूषण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं. तेज आवाज वाले पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी होगी.

125 डेसिबल से अधिक आवाज करने वाले पटाखों पर प्रतिबंध


वहीं पीसीबी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाई है. साथ ही बाजार में 125 डेसिबल से ज्यादा मानक के पटाखे न बिके इसके लिए पटाखों का भी परीक्षण किया गया. पीसीबी ने सख्त लहजे में कहा है कि 125 डेसिबल से ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details