जबलपुर| लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ उपयोग होने वाली वीवीपेट मशीनों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. छवि भारद्वाज का कहना है कि मुख्य निर्वाचन आयोग की टेक्निकल टीम से निर्देश मिले हैं, कि मतदान होने के बाद वीवीपैट मशीन से बैटरी को अलग कर दिया जाए.
जबलपुर: चुनाव में वीवीपेट मशीनों के इस्तेमाल को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए ये निर्देश - निर्देश
लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ उपयोग होने वाली वीवीपेट मशीनों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. बढ़ते तापमान का असर चुनाव करवाने वाली मशीनों पर भी पड़ सकता है. यही कारण है कि वीवीपैट से मतदान होने के बाद बैटरी निकाल दी जाए.
बढ़ते तापमान का असर चुनाव करवाने वाली मशीनों पर भी पड़ सकता है. यही कारण है कि वीवीपैट से मतदान होने के बाद बैटरी निकाल दी जाए. इसके अलावा स्ट्रांग रूम में भी सही ढंग से ठंडक रहे, इसके भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में वेंटीलेशन और कूलर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे स्ट्रांग रूम का तापमान ठंडा रहे. छवि भारद्वाज का कहना है कि जबलपुर के एमएलबी स्कूल में जो स्ट्रांग रूम बनाया गया है उसमें मशीनों की संख्या भी ज्यादा हो गई है. जिस वजह से स्ट्रांग रूम में पर्याप्त हवा और ठंडक की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है.