जबलपुर।पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारीयों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को आदेशित किया गया. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन विवेक शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह समेत सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस महानिरीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - Police action
जबलपुर में पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने किसी भी तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने आदेश दिए कि जिस भी तरह के अपराधी हों उन्हें चिन्हित करते हुये सभी के खिलाफ प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग, माईनिंग विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए.
बैठक ने पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी हो. जिससे बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध रेत कारोबारियों में खौफ होना चाहिए.