जबलपुर।बरगी विधानसभा के शहपुरा जनपद के नयानगर स्कूल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब नया नगर सरकारी स्कूल के मध्यान्ह भोजन में कीड़े और मक्खी पाई गई. भोजन परोसने वाली जागृति स्व.सहायता समूह की महिलाओं ने स्कूली बच्चों से ये कह दिया कि मक्खी और कीड़े निकालकर मध्यान्ह खाना ले ये जीरा है और ये बात किसी को ना बताएं.
जबलपुर में एक स्कूल के मिड डे मील में निकले कीड़े हालांकि इस बात की जानकारी जब शिक्षकों तक पहुंची तो उसके बाद समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं परोसा गया. इससे स्थिति पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर प्रश्न उठने लगे हैं.
प्रधानाध्यपक ने मिड डे मील की गुणवत्ता की शिकायत की स्कूल प्रबंधन ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाली जागृति स्व. सहायता समूह सदस्यों को फटकार लगाई और गुणवत्ता युक्त खाने के साथ स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मध्याह्न भोजन बनाने और परोसने की हिदायत दी.
शहपुरा विकासखण्ड के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन को लेकर अधिकारी सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारियों ने घटना से ही खुद को अंजान बताया. वहीं जिला कलेक्टर भरत यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.