जबलपुर : शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखा गया, जहां अपने घर के बाहर खेल रही मासूम को कुत्तों ने नोंच डाला. मां ने जब बच्ची की चीख सुनी तो उसके पास दौड़ी और फिर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई, बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मासूम के माता-पिता करते हैं मजदूरी
जानकारी के मुताबिक कठौंदा निवासी सुशील श्रीवास्तव मजदूरी करते हैं, और जब ये घटना हुई तब सुशील मजदूरी पर गए थे. घर पर पत्नी वर्षा श्रीवास्तव और उसके दोनों बच्चे, विवेक और डेढ़ साल की बेटी दीपाली थी, पुलिस के मुताबिक मां जब घर के काम में लगी थी तब दोनों बच्चे घर के सामने खेल रहे थे, तभी कुत्तों का झुंड मासूम पर टूट पड़ा. पांच-छह की संख्या में कुत्तों ने मासूम दीपाली पर हमला कर दिया, मासूम चीखती रही और कुत्ते उसे नोंचते रहे, चीख सुनकर मां वर्षा दौड़ कर बाहर आई और कुत्तों को भगाया, तब तक कुत्ते मासूम को बुरी तरह से नोंच चुके थे. घायल हालात में परिजन बच्ची को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां दो दिन तक चले इलाज के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया.
सरकारी तंत्र से परिजन नाराज
कठोन्दा गांव में हुई बच्ची की मौत के बाद मासूम के माता-पिता सरकारी तंत्र को लेकर काफी नाराज हैं, इसकी वजह यह है कि कठौंदा में मृत पशुओं का चमड़ा उतारा जाता है और इसी वजह से यहां के कुत्ते हिंसक हो गए हैं, शुक्रवार को घायल हुई बच्ची का शनिवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन भी किया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका. बच्ची के नाराज माता-पिता ने आरोप लगाया कि नगर निगम शहर भर के कुत्तों को लाकर कठौंदा में छोड़ रहा है.
आर्थिक तंगी के बाद भी खुश था परिवार