मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः प्रशासन ने दो विश्वविद्यालयों से मांगी कश्मीरी छात्रों की जानकारी - Kashmiri Students

हर में कश्मीरी युवाओं की जानकारी लेने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसके लिए प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी है. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेताओं ने कश्मीरी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है.

फोटो

By

Published : Feb 24, 2019, 1:01 AM IST

जबलपुर। शहर में कश्मीरी युवाओं की जानकारी लेने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसके लिए प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी है. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेताओं ने कश्मीरी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है.

वीडियो

दरअसल, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है क्योंकि पुलवामा हमला स्थानीय कश्मीरी युवक ने किया था, इसलिए इस बार आतंकी हमले के बाद कश्मीरी लोगों पर भी आम लोगों को शक हो रहा है. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बायो साइंस डिपार्टमेंट में और जबलपुर की वेटरनरी यूनिवर्सिटी में कश्मीर के कई छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.


वहीं डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश पदाधिकारी जयराम तिवारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कश्मीर से जबलपुर में आने वाले उन तमाम लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखी जाए जो जबलपुर में पढ़ाई करने आ रहे हैं या फिर व्यापार करने आ रहे हैं. उनका कहना है कि देश के दूसरे इलाकों में कश्मीर के युवाओं की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं. जानकारी के अनुसार जबलपुर पुलिस ने यूनिवर्सिटी से उन तमाम छात्रों की लिस्ट मांगी है जो कश्मीर से जबलपुर में आकर पढ़ाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details