जबलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित हुए मकानों को नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत से व्यापार के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. आज लोगों के पास रहने को एक छोटा सा घर भी नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को अवैध रूप से खरीद कर एक दो नहीं बल्कि कई मकानों पर कब्जा किए बैठे हुए हैं, और फिर बाद में इन्हीं मकानों को कमर्शियल के रूप में उपयोग भी कर रहे हैं.
जबलपुर में राइटटाउन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए गए थे, इन मकानों को बनाने का उद्देश्य था कि हर व्यक्ति के पास उनका खुद का मकान हो, लेकिन निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से जबलपुर के एक व्यक्ति ने अपने भाई, पिता,पत्नी के नाम से चार-चार मकान आवंटित करा लिया है. खास बात यह है कि नगर निगम ने बिना जांच पड़ताल किए इस व्यक्ति को मकान भी अलॉट कर दिए. अब यह व्यक्ति सरकारी मकान पर अपनी दुकान खोल कर व्यापार चला रहा है.