इंदौर।मंगलवार को जिले के एनसीसी कार्यालय का एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने दौरा किया. इस दौरान मेजर जनरल अजेय महाजय ने एनसीसी के बच्चों और कमान्डेड के साथ मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की. साथ में आने वाले दिनों में एनसीसी को किस तरह से काम करना है, इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बता दें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व इंदौर एनसीसी ग्रुप के दौरे पर आए. एडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने इंदौर में कमान्डेड से एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली, जहां पिछले साल आयोजित की गई एक्टिविटी के बारे में बताया जा रहा है.
एडीजी ने सभी कमान्डेड से की मुलाकातःएडीजी मेजर जनरल अजेय महाजय ने बताया कि इंदौर ग्रुप काफी अच्छा काम कर रहा है. आज हमने सभी कमान्डेड से मुलाकात की. साथ में एनसीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी भी ली. एनसीसी के एडीजी ने बताया कि एनसीसी कैंप में किस तरह से एनसीसी के कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है और बच्चों को जो सुविधाएं दी जा रही है, उनको जांचा.