जबलपुर। शहर के चरगवां रोड पर संकल्प परिहार के बगीचे में जापानी नस्ल के आठ वैरायटी के आम हैं. मीडिया में लगातार खबर चलने की वजह से इन आमों पर चोरों की नजर पड़ गई है. और बगीचे के कुछ इलाके में चोरों ने दूसरे आम चुराए हैं, हालांकि अभी तक 'Taiou No Tamago' (ताइऔ नो तमगौ) सुरक्षित है. लेकिन इसकी सुरक्षा के लिए अब बगीचे के मालिक परिहार को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. पहले जहां केवल बगीचे की फेंसिंग के जरिए ही सुरक्षा हो जाती थी, अब उसकी जगह संकल्प परिहार को 24 घंटे के हिसाब से दो अलग-अलग पाली में गार्ड लगाने पड़ रहे है. इस आम की कीमत 2 लाख रुपए प्रति किलो होती है.
- 9 कुत्ते और 6 सुरक्षा गार्ड दे रहे सुरक्षा
बगीचे के मालिक संकल्प परिहार का कहना है कि इस बगीचे में अलग-अलग कोनों पर 9 कुत्तों की तैनाती की गई है. दो कुत्ते गार्ड के साथ पूरे गार्डन का चक्कर लगाते रहते हैं, रात में लोगों के पास में टॉर्च होती हैं. वहीं दिन में गार्ड आमों के आस-पास ही चौकसी करते रहते हैं. इसके अलावा पिंजरे में बंद कुत्ते जैसे ही किसी अनजान आदमी को आस-पास देखते हैं, तो भोकना शुरू कर देते हैं. कुत्ते इस ढंग से रखे गए हैं, कि किसी भी तरफ से आने वाले आदमी पर इनकी नजर पड़ जाए. बीते साल भी चोर इन आमों को चुरा कर ले गए थे, इसलिए इस साल इनकी सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाना पड़ा है. इन आमों की सुरक्षा में प्रतिमाह 50 हजार रुपए के आस-पास खर्च आता है.
जबलपुर के बगीचे में दुनिया के सबसे महंगे आम, 2 लाख रुपये है इसकी कीमत
- जापान से आता है ये आम, 2 लाख रुपए है दाम