मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में मेडिकल उपकरणों की बढ़ी डिमांड, अब ये सामान बन गए जीवन का हिस्सा - कोरोना अपडेट न्यूज जबलपुर

कोरोना महामारी ने मानव जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. इस महामारी ने लोगों की जिंदगी में एक ऐसा बदलाव लाया है, कि अब हर घर के लिए मास्क सैनिटाइजर समेत मेडिकल के कई उपकरण लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं.

Jabalpur
जबलपुर

By

Published : Aug 26, 2020, 9:54 PM IST

जबलपुर। कोरोना महामारी ने मानव जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. इस महामारी ने लोगों की जिंदगी में एक ऐसा बदलाव लाया है कि, अब हर घर के लिए मास्क सैनिटाइजर समेत मेडिकल के तमाम उपकरण लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं.

मेडिकल उपकरणों की बढ़ी डिमांड

बढ़ गई मेडिकल उपकरणों की डिमांड

कोरोना काल के दौर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी रोजाना कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब एक दिन में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 को लेकर लोगों में दहशत फैली हुई है. लिहाजा अब हर व्यक्ति अपने घर में ही कोरोना वायरस जांच के लिए मेडिकल उपकरण खरीद रहा है.

मेडिकल दुकानों में बढ़ी इन सामानों की मांग

संस्कारधानी जबलपुर में इन दिनों अब हर व्यक्ति अपने घर में ही कोरोना वायरस की जांच के लिए तमाम तरह के उपकरण खरीदकर रख रहे हैं, इनमें प्लस ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड, थर्मामीटर, मर्करी थर्मामीटर की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबलपुर मेडिकल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. चंद्रेश जैन का कहना है कि, कोरोना वायरस में बहुत बदलाव आ गया है. जिले में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ये देखा जा रहा है कि, आज भी लोगों में इस वायरस को लेकर जागरूकता नहीं है, जिस वजह से संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है.

डॉक्टरों ने भी इस कोशिश को सराहा

शहर में लोग अपने और अपने परिवार का ऑक्सीजन लेबल, ब्लड प्रेशर, शुगर घर बैठे ही चेक कर रहे हैं, जिसके चलते जबलपुर में अचानक मेडिकल उपकरण की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. इधर डॉक्टरों का कहना है कि, इन मेडिकल उपकरणों को अपने घर पर रखना काफी हद तक ठीक भी है. मेडिकल ड्रग एंड केमिस्ट संघ के सचिव चंद्रेश जैन की माने तो इनका कहना है कि, जबलपुर में ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आज हर घर में इस तरह के मेडिकल उपकरण को जरूरत के हिसाब से रखा जा रहा है. इसकी वजह है कि, शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है.

मेडिकल उपकरण खरीदते समय रखें सावधानी

शहर में बढ़ती मेडिकल उपकरणों की मांग को लेकर दुकानदार जरूरत के हिसाब से सामान रख रहे हैं. लगातार जरूरतों को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सामानों की उपलब्धता की गई है. हालांकि ये भी देखा जा रहा है कि, कुछ मेडिकल संचालक घटिया क्वालिटी के उपकरण बाजार में बेंच रहे हैं, जिसको लेकर ड्रग एसोसिएशन ने आम जनता को सलाह दी है कि, केवल वही ऑक्सोमीटर खरीदें जिनमें गुणवत्ता है.

कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर का संदेश

शहर में लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब डॉक्टर भी लोगों को सलाह और निर्देश दे रहे हैं. कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिमेष गुप्ता की माने तो इनका कहना है कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार वालों को निगरानी में रखा जाए, खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों का समय- समय पर पल्स, बुखार और ऑक्सीजन भी चेक करना जरूरी है.

डॉक्टरों को निर्देशों का करें पालन

गौरतलब है कि, जबलपुर समेत देशभर में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आपकी जरा सी लापरवाही आपको इस महामारी की चपेट में ला सकती है. इसलिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है, डॉक्टरों के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details