जबलपुर।कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा. विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम सहित एक साथ कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. छापे की कार्रवाई सुबह लगभग 6 बजे शुरू की गई. छापा मारने वाली टीम में जबलपुर और अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा शराब और रेत से जुड़ा बड़ा कारोबार है :विधायक संजय शर्मा प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य बड़ा कारोबार है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही विधायक संजय शर्मा को जबलपुर की रेत खदानों का ठेका मिला है. गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे 5 से 6 वाहनों में आयकर विभाग का अमला संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा स्थित घर, एवं वंशिका कंट्रक्शन, वंशिका शुगर मिल सहित वंशिका ग्रुप की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम देखकर सभी चौंक गए.
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा कई शहरों के आयकर अधिकारी टीम में :आयकर विभाग के अधिकारी एक साथ विधायक संजय शर्मा के घर और आफिस पहुंचे. वहीं संजय शर्मा के अन्य ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी. नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में भी सुबह 6 बजे ही आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई की. टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. टीम में जबलपुर के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और इंदौर के आयकर विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हैं. टीम ने सभी गोदाम और कार्यालय को सील कर दिया है. मौके पर मिले कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं.
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों छापा Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान
दस्तावेजों की जांच जारी :सूत्रों के मुताबिक मौके से मिले कंप्यूटर, फाइल, रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है. इस काम में विभाग की टीम जुट गई है. बहरहाल, अभी तक टीम ने किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है.