मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल पर आयकर विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप - income tax raid

मदन महल स्थित श्री शुभम अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. टैक्स का भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

निजी अस्पताल पर आयकर विभाग ने की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Oct 1, 2019, 6:29 AM IST

जबलपुर। टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले अब आयकर विभाग की नजर में हैं. विभाग ऐसे लोगों को पर पैनी नजर रख रहा है, जो टैक्स नहीं भरते. देर रात मदन महल स्थित श्री शुभम अस्पताल में आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. इस दौरान जरूरी दस्तावेज भी खंगाले.

निजी अस्पताल पर आयकर विभाग ने की छापेमार कार्रवाई
बताया जा रहा है कि अस्पताल के संचालक मनीष शर्मा पर लाखों रुपए का आयकर बकाया है. विभाग ने अस्पातल के प्रबंधक को कई नोटिस भेजे थे, जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया. लिहाजा विभाग ने देर रात छापामार कार्रवाई की.

बताया गया है कि प्रबंधक मनीष शर्मा पिछले 14 साल से टैक्स नहीं भर रहा था. पिछला टैक्स उसने साल 2005 में सबमिट किया था. लिहाजा आकर विभाग की टीम ने अस्पताल के बैंक अकाउंट को अटैच किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details