मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महाराज' पर बात, कमलनाथ के दो मंत्रियों का 'बिगड़ा साथ', इमरती ने सिंधिया तो घनघोरिया ने कमलनाथ की रखी बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन में दिए गए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बयान पर सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने उन्हें नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि राजनीति में सबका अपना-अपना दृष्टिकोण और अपनी-अपनी बाध्यता होती है.

Lakhan Ghanghoria said on Minister Imrati Devi's statement about Scindia
मंत्री इमरती देवी के सिंधिया को लेकर बयान पर बोले लखन घनघोरिया

By

Published : Feb 16, 2020, 9:51 PM IST

जबलपुर।प्रदेश की जनता से किए गए वचनों को पूरा न करने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा था कि यदि सिंधिया सड़क पर उतरे तो देश के अंदर सभी कांग्रेसी सड़क पर उतर आएंगे. इस बयान के बाद सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने इमरती देवी को नसीहत दे डाली.

मंत्री इमरती देवी के सिंधिया को लेकर बयान पर बोले लखन घनघोरिया

मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सबका अपना-अपना दृष्टिकोण और अपनी-अपनी बाध्यता होती है. लेकिन यह जरूर सोचना चाहिए कि जिसे जो जिम्मेदारी मिली है उसे उसका निर्वहन करना है. वहीं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिंधिया जी की राजनीति का स्टाइल बन गया है, जबकि बिना ज्यादा बात किए काम ज्यादा करना कमलनाथ जी का स्टाइल है.

जब मंत्री लखन घनघोरिया से वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने वाली बात पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई अलादीन का चिराग नहीं है, जो सारे वचनों को तत्काल पूरा कर दिया जाए. 15 साल की अराजकता को खत्म करने में वक्त लगेगा. ऐसे में आने वाले 2 साल के अंदर हर वचन को कमलनाथ सरकार पूरा करेगी. उन्होंने पार्टी नेताओं में फूट होने पर जवाब दिया कि सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सभी विधायक काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details