जबलपुर। नवरात्रि के बाद अब दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर शुरू हो गया है, जबलपुर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने विसर्जन कुंड तैयार किए गए हैं, जिसमें कोरोना और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा विसर्जन किया जा रहा है.
कोविड-19 गाइडलाइन के तहत दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, प्रशासन ने की तैयारी - जबलपुर न्यूज अपडेट्स
जबलपुर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने विसर्जन कुंड तैयार किए गए हैं, जिसमें कोरोना और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा विसर्जन किया जा रहा है.
इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा, केवल 10 लोग मिलकर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे. ऐसे में जबलपुर के भटौली कुंड और तिलवाड़ा कुंड में विसर्जन को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा एवं जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां मूर्ति विसर्जन करने के लिए भक्त संपर्क कर सकते हैं. खासकर ऊंची प्रतिमाओं को क्रेन के जरिए विसर्जन कराने का भी इंतजाम इस बार प्रशासन द्वारा किया गया है.
गौरतलब है कि संस्कारधानी जबलपुर में यूं तो 1000 से अधिक मूर्तियां विसर्जित हुआ करती थीं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बहुत कम संख्या में मूर्तियां स्थापित की गईं, ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार तकरीबन 350 मूर्तियां विसर्जन के लिए पहुंचेगी.