मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UP से आए दो ट्रकों से अवैध धान जब्त, पुलिस को देख फरार हुए ट्रक चालक - Illegal paddy seized from two trucks coming from UP

जबलपुर में शुक्रवार को सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार सहित पुलिस विभाग की टीम ने भेड़ाघाट के पास एक वेयरहाउस के पास दो ट्रकों से सेकड़ों क्विंटल धान जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तालश में जुट गई है.

Two paddy filled trucks seized
धान से भरे दो ट्रक जब्त

By

Published : Nov 21, 2020, 4:34 AM IST

जबलपुर।धान खरीदी का काम शुरु हो चुका है और ऐसे में अमानक और अनैतिक जगहों से जबलपुर में धान के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को सूचना पर जबलपुर एसडीएम और तहसीलदार सहित पुलिस विभाग की टीम ने भेड़ाघाट के पास एक वेयरहाउस के पास दो ट्रकों से सेकड़ों क्विंटल धान जब्त किया है. जिला प्रशासन की अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध धान संग्रहणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धान के दो ट्रक जब्त किए

यूपी से जबलपुर लाई गई थी धान

जानकारी के मुताबिक जबलपुर में समर्थन मूल्य में बेचने के लिए धान को दो बड़े ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश से लाया गया था. शुक्रवार से ऐसे ही एसडीएम और तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को इसकी भनक लगी तो वह भेड़ाघाट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर दोनों ही ट्रकों के चालक मौके से चाबी लेकर फरार हो गए.

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को लाया गया था थाने

दोंनो ट्रकों में उत्तर प्रदेश से धान लाकर भेड़ाघाट के पास वेयरहाउस में रखने की तैयारी थी, सूचना पर जैसे ही पुलिस प्रशासन को टीम पहुंची तो ट्रक चालक दोनों ट्रकों को छोड़कर भाग गए पर फरार होने से पहले चालक ने चाबी ट्रक से निकाल लिया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने मेकेनिक की मदद से दोनों ट्रकों को भेड़ाघाट थाने में लाने में सफलता पाई.

दस लाख की धान जब्त

तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तर प्रदेश से 2 बड़े ट्रकों में भरकर जबलपुर लाई गई जिस धान को पुलिस प्रशासन द्वारा जप्त किया गया उसकी कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है, वही दोनों ही ट्रकों में करीब 600 क्विंटल धान भरी हुई थी. पुलिस ने पंचनामा कर आरोपी ट्रक मालिकों की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details