जबलपुर। प्रशासन की सख्ती के बावजूद जिले में अवैध खनन जोरों पर है. नर्मदा नदी से लगी रेत खदान में दिन भर खनन का काम चलता रहता है,बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए रेत को डंपरों से शहर में लाया जाता है.
धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - jabalpur news
प्रशासन की सख्ती के बाद भी रेत खदान में खनन धड़ल्ले से हो रहा है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन
जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट के पास बिलखिरवा गाँव से लगी रेत खदान में दिनभर खुलेआम अवैध खनन चलता रहता है. रात होते ही डंपरों के जरिए रेत को महंगे दामों पर बेचा जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रेत के इस अवैध खनन में खनिज विभाग सहित राजस्व और पुलिस विभाग भी शामिल हैं. इधर नर्मदा से लगी रेत खदानों में हो रहे खनन को लेकर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि रेत खदानों से अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.