जबलपुर।शहर में रहने वाले अनुज पटेल को बाघोडा गांव में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार था. युवती के भाई को जब पता चला कि अनुज आपराधिक प्रवति है, तो उसने अपनी बहन का विवाह उससे करने से मना कर दिया. विवाह से मना करने के बाद अनुज नाराज हो गया और बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ युवति के गांव पहुंच गया.
- साथियों के साथ किया हंगामा, विवाद में कुंजीलाल की कर दी हत्या
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था. अनुज के चाल-चलन की वजह से परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी का बदला लेने के लिए वह घूम रहा था. युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि अनुज पटेल उर्फ बिल्ला अपने साथी बेटू पांडे, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार के साथ कार, स्कूटी और बाइक से उसके घर पहुंचे और अफशब्द कहने लगे. विवाद देख विवेक के पड़ोस में रहने वाले कुंजीलाल पाठक ने बीच-बचाव किया तो उस पर अनुज पटेल और बेटू पांड ने चाकू से पेट और सीने पर चार से पांच वार किए. इस दौरान युवती के भाई पर भी चाकूओं से हमला किया गया.