ग्वारीघाट दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी और भतीजी की सड़क हादसे में मौत
17:27 March 01
ग्वारीघाट दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी और भतीजी की सड़क हादसे में मौत
जबलपुर।जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में मोहसास के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पति-पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक परिवार कटनी जिले के स्लीमनाबाद के निवासी थे. जो बाइक से ग्वारीघाट में चल रहे कुंभ में शामिल होने जा रहे थे, तभी मोहसास के पास एक 407 वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान उन्हें टक्कर मार दी और वाहन सहित मौके से फरार हो गया.