मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने से पत्नी ने किया मना तो उतार दिया मौत के घाट - पिपरिया गांव

जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में शराब पीने से रोकने पर पति ने अपनी ही पत्नी पर लाठी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, वहीं बेटे को इस बात की जानकारी लगी तो उसने भी पिता पर हमला कर उसे घायल कर दिया, वहीं पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife stopped when she stopped drinking
शराब पीने रोका तो पत्नी को मारा

By

Published : May 21, 2021, 7:46 PM IST

जबलपुर। जिले के पिपरिया गांव में शराब पीने को लेकर आज पति-पत्नी का इस कदर विवाद हुआ कि तैश में आकर पति ने पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, वहीं जैसे ही हत्या की खबर मृतक महिला के बेटे को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचा और अपने पिता पर लाठी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटनाक्रम के चंद घंटों के बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाद में पति ने फोड़ दिया पत्नी का सिर

पुलिस के मुताबिक खंजाची बर्मन पिपरिया चाकघाट का रहने वाला है रोजाना वह शराब पीकर आता और अपनी पत्नी से विवाद करने लगता था आज भी मृतिका का पति शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा, जिस पर पत्नी ने जब मना किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर लाठी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी को दी मौत

बहू के साथ मिलकर मां ने की शराबी बेटे की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

तैश में बेटे ने पिता को पीटा

मां शांति बाई की उसके पिता ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. यह खबर जैसे ही उसके बेटे को लगी तो वह घर आया तो देखा कि उसकी मां मृत हालत में पड़ी हुई थी यह देखते ही बेटे ने अपने पिता पर हमला कर से घायल कर दिया.

बाप बेटे गिरफ्तार

चाकघाट-पिपरिया गांव में महिला की हत्या हो गई यह खबर मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंचती है. जहां पुलिस चंद घंटों के दौरान ही पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लेती हैं फिलहाल इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details