मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पत्नियों के झगड़ों से परेशान पति बना हत्यारा,  कुल्हाड़ी से काटा गला - बरगी थाना क्षेत्र में

जबलपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी.

हैवान पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट कर की हत्या

By

Published : Oct 16, 2019, 5:56 AM IST

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति लाश के पास ही सो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही हैं.

पति ने कुल्हाड़ी से काटी पत्नी की गर्दन

बरबटी गांव मे रहने वाले अशोक चक्रवर्ती की दो पत्नियां हैं, दोनों एक साथ ही रहती थीं. अशोक का दूसरी पत्नी रजनी से अकसर घरेलू मामलों पर विवाद होता था. मंगलवार को भी रजनी जब घर में काम कर रही थी, तभी अशोक शराब के नशे में घर आया और रजनी से विवाद करने लगा, इसी बीच रजनी के जवाब देने पर गुस्से में आकर अशोक ने कुल्हाड़ी से रजनी की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी.


घटना का पता उस समय चला जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तब उन्होंने रजनी की खून से लथपथ लाश देखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हैवानीयत भरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details