जबलपुर।राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जबलपुर में हो रही मूसलाधार बारिश से गरीबों की शामत आ गई है. चंद घंटों की बारिश के बाद कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबलपुर के ग्वारीघाट के बादशाह हलवाई मंदिर के पास बने 4 से 5 मकान बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में मकानों में रहने वालों की गृहस्थी का सारा सामान तितर बितर हो गया. इस दौरान मकान गिरने से एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला मकान के मलबे में दब गई. जिसे कड़ी मशक्कत करने के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीती रात से हो रही बारिश के चलते ग्वारीघाट में करीब 25 से 30 मकानों में पानी घुस गया. बारिश के पानी से मकानों में रहने वालों की गृहस्थी पूरी तरह से तबाह हो गई. पीड़ित राम बाई के मुताबिक कल रात से हो रही बारिश से आसपास के कई घरों में पानी भर गया. जिसके बाद सुबह एक साथ चार से पांच मकान गिर गए.
गृहस्थी हुई तबाह