जबलपुर। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने पर पार्टी की सोच जाहिर करते हुए कहा है कि हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है. टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआईए की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि दोनों ही जांच एजेंसियों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया है. देश के कई हिस्सों में छापेमारी करते हुए टेरर फंडिंग जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
कांग्रेस दुविधा में फंसी है :गोटेगांव के झोतेश्वर में ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस विचित्र दुविधा में फंसी है. क्योंकि 4 साल से पार्टी अध्यक्ष का चयन ही नहीं कर पाई है. जिसके नाम का प्रस्ताव पास है, वह अध्यक्ष नहीं बनना चाहते और जो अध्यक्ष बनना चाहते हैं उसे पार्टी कमान सौंपने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार देते हुए कहा है कि इसका डूबना बिल्कुल तय है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में कांग्रेस के नेता हर राज्य में छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की धरती पर आए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा 10 दिन के अंदर किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किए जाने के वादे पर भी जमकर निशाना साधा.