मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS Chief के मस्जिद जाने पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- मुसलमान से बैर नहीं, आतंकी की खैर नहीं - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुसलमान से बैर नहीं और आतंकी की खैर नहीं. बीजेपी की शुरू से ही सोच स्पष्ट रही है. पार्टी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. क्योंकि हम रहीम और रस खान के उपासक रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी तंज कसा. कहा कि चार साल में अध्यक्ष नहीं तलाश पाई कांग्रेस. Home Minister Narottam Mishra, Rss chief visit mosque, BJP not against any religion, Narottam Mishra in Jabalpur, Narottam target Rahul Gandhi

Home Minister Narottam Mishra
संघ प्रमुख के मस्जिद जाने पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 23, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 1:39 PM IST

जबलपुर। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने पर पार्टी की सोच जाहिर करते हुए कहा है कि हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है. टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआईए की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि दोनों ही जांच एजेंसियों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया है. देश के कई हिस्सों में छापेमारी करते हुए टेरर फंडिंग जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

संघ प्रमुख के मस्जिद जाने पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस दुविधा में फंसी है :गोटेगांव के झोतेश्वर में ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस विचित्र दुविधा में फंसी है. क्योंकि 4 साल से पार्टी अध्यक्ष का चयन ही नहीं कर पाई है. जिसके नाम का प्रस्ताव पास है, वह अध्यक्ष नहीं बनना चाहते और जो अध्यक्ष बनना चाहते हैं उसे पार्टी कमान सौंपने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार देते हुए कहा है कि इसका डूबना बिल्कुल तय है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में कांग्रेस के नेता हर राज्य में छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की धरती पर आए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा 10 दिन के अंदर किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किए जाने के वादे पर भी जमकर निशाना साधा.

संघ प्रमुख के मस्जिद जाने पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra Taunt: गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले ''जो कांग्रेस को नहीं चला पाए,भारत जोड़ने चले"

भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा :भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी किसी एक किसान को साथ लेकर चलें, जिसका कर्जा 10 दिन में माफ़ हुआ हो या उस नौजवान को लेकर चलें जिसे 4000 रुपए बतौर महंगाई भत्ते के रूप में मिले हों. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस ने जो झूठ बोलने का पाप किया है, उसके लिए लिखित रूप से माफी मांगे. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि यात्रा के दौरान यदि वे मध्यप्रदेश आएं तो यह जरूर बताएं कि यात्रा के दौरान उन्हें भारत कहां टूटा हुआ नजर आया. जिसे वे जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. Home Minister Narottam Mishra, Rss chief mosque, BJP not against any religion, Narottam Mishra in Jabalpur, Narottam target Rahul Gandhi

Last Updated : Sep 23, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details