जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन करने का आदेश दिया, जिसके बाद लोगों को घरों से निकलने पर प्रतिबंध है. हालांकि जरूरी काम के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बिना वजह बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा सबक सिखाया जा रहा है.
कलेक्टर ने दुकानदारों को होम डिलीवरी के दिए आदेश, भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई
जबलपुर जिले में कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, जिसके लिए पुलिस द्वारा सबक सिखाया जा रहा है. वहीं भीड़ एक जगह इकठ्ठा ना हो, इसके लिए कलेक्टर ने आवश्यक सामानों के लिए दुकानों को होम डिलीवरी करने के लिए कहा है.
दुकानों को होम डिलीवरी करने के लिए कहा
जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं जैसे राशन दवा, फल और सब्जी की दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी है. इसके साथ ही पेट्रोल पंप भी खोलने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन बड़े रिटेल स्टोर्स और माल जहां ज्यादा संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है, उन्हें बंद रहने के लिए कहा गया है. कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि भीड़ इकठ्ठा ना हो, इसके लिए दुकानों को होम डिलीवरी करने के लिए कहा गया है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 9:22 PM IST