जबलपुर। कमलनाथ सरकार आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस ने देश में क्या- क्या काम कराए हैं और गांधी-नेहरू परिवार के इतिहास को स्कूली सिलेबस में शामिल करने की तैयारियों में जुट गई है.
कांग्रेस का इतिहास अब पढ़ाई में शामिल करेगी कमलनाथ सरकार, राकेश सिंह ने दी प्रतिक्रिया - gandhi nehru
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार कांग्रेस के कामकाजों को और गांधी-नेहरू परिवार के इतिहास को सिलेबस में शामिल करने की कोशिश कर रही है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इसके पहले भी इतिहास में गांधी-नेहरू परिवारों के कामों को ही पढ़ाया गया है. कांग्रेस तो सिलेबस में लिखवा दे कि देश में सारा काम नेहरू-गांधी परिवार और उनकी पीढ़ियों ने ही किया है, लेकिन अगर ऐसा है तो देश की जनता में कांग्रेस के लिए इतना गुस्सा क्यों है. कांग्रेस इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस महात्मा गांधी और नेहरू परिवार के नाम पर आगे बढ़ने की कोशिश करती है जो कि अब चलने वाला नहीं है.
वहीं कांग्रेस के जबलपुर नगर अध्यक्ष दिनेश यादव कहते हैं कि बीजेपी गांधी-नेहरू की इज्जत ही नहीं करना चाहती है इसलिए जानबूझकर गांधी के हत्यारे गोडसे को सम्मान देती है. मध्यप्रेदश में उनका गोडसे का मंदिर बनवाती है. इसलिए बीजेपी ये बिल्कुल पसंद नहीं करेगी कि गांधी-नेहरू से जुड़ी बातें बच्चों को पढ़ाई जाएं. मोदी ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं कराया है बल्कि स्वतंत्रता के बाद से अब तक विकास से जुड़े सभी काम कांग्रेस ने करवाए हैं.