जबलपुर।शनिवार को बरेला शारदा मंदिर के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रायपुर से जबलपुर लोहे की सरिया लेकर आ रहा आ रहा ट्रॉला जैसे ही बरेला शारदा मंदिर के पास पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. गनीमत ये रही कि जिस घर में यह ट्रॉला घुसा उस समय वह घर खाली था. तेज टक्कर से घर के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि घटना की वजह ट्रॉला का स्टेरिंग और ब्रेक फेल होना था.
टला बड़ा हादसा
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से स्टेयरिंग में फंसे ट्रॉला चालक को करीब दो घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि जिस घर में ट्रॉला घुसा था उस घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में जबलपुर गए थे. यही वजह है कि ट्रॉला के घर में घुसने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया. हालांकि पुलिस ने घर मालिक को सूचना दे दी है. वहीं ट्रॉला चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ट्रक के नीचे आए बच्चे को नहीं आई एक भी खरोच, देखें वीडियो
अष्टमी के दिन शारदा मंदिर के पास थी भीड़
जिस जगह यह हादसा हुआ है उस जगह मां शारदा माता का विशाल मंदिर है. नवरात्रि के समय इस मंदिर में भक्तों की भीड़ भी रहती है गनीमत यह रही कि ट्रॉला का स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होने से मंदिर के पास लगी भीड़ ट्रॉले की चपेट में नहीं आई, नहीं तो जबलपुर में आज एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.