मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिटेल रिपोर्ट दो, वरना अफसर होंगे तलब

कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस राज्य में लौटे थे. इस पर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था. कोर्ट ने चेतावनी दी, अगर अगली सुनवाई में डिटेल रिपोर्ट नहीं आई, तो अफसरों को तलब कर लेंगे.

officers will be summoned
...अफसर होंगे तलब

By

Published : Feb 25, 2021, 7:25 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. एक याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा है. हाईकोर्ट ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगली सुनवाई में विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं की गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया जाएगा.

प्रवासी मजदूरों को लेकर याचिका

बंधुआ मुक्ति मोर्चा की ओर से दायर याचिका में कहा गया है, कि कोरोना के कारण दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर यहां लौट रहे हैं. खाद्य पदार्थ और आर्थिक मदद करने के लिए चल रही शासकीय योजनाओं का इन मजदूरों को लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे इन प्रवासी मजदूरों की स्थिति बहुत दयनीय है.

याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया, कि प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों की रजिस्टर्ड संख्या लगभग 7 लाख 40 हजार है. जिनमें से लगभग 45 हजार प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. इससे पहले हाईकोर्ट युगलपीठ ने सरकार को प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

MPPSC प्रिलिम्स परीक्षा-2019 मामले में HC ने सरकार और आयोग को फटकारा

हाईकोर्ट ने दी सरकार को चेतावनी

पहले हुई सुनवाई में सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतुष्टि जाहिर की थी. साथ ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा गया. युगलपीठ ने चेतावनी के साथ सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश अगली सुनवाई में पेश करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details