जबलपुर। स्मार्ट सिटी बन रहे शहर जबलपुर में यातायात व्यवस्था की बदहाल हालत का दर्द मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंचा है. इस सिलसिले में ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की ओर से एक जनहित याचिका दायर की गई है और कहा गया है कि शहर में सड़कें पार्किंग स्थल बनकर रह गई हैं. याचिकाकर्ता को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर माना है और जल्द ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी करते हुए जवाब भी तलब किया है.
जबलपुर: पार्किंग को लेकर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जल्द देना होगा जवाब - जबलपुर में पार्किंग को लेकर नोटिस
जबलपुर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने को लेकर एक याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन ने जल्द जवाब दाखिल करने को कहा है.
याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया कि अदालत ने इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार, नगर निगम जबलपुर और कलेक्टर को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है. याचिका में कहा गया है कि नगर निगम बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग में नक्शा तो स्वीकृत कर देते हैं, लेकिन पार्किंग का कोई भी ध्यान नहीं रखता.
आलम यह है कि 40 से 60 फीट चौड़ी सड़क मात्र 10 फिट में ही चलती हैं, वाहनों की लंबी लाइन सड़क किनारे लगी रहती है, इससे ना केवल शहर का सौंदर्य खराब होता है. बल्कि आए दिन सड़क हादसों में भी इजाफा होता जा रहा है.